राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के प्रमुख तथ्य (Important facts of Rajasthan's international border)● राजस्थान के पश्चिमी जिलों की सीमाएँ पाकिस्तान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का भाग है जिसे रेडक्लिफ रेखा भी कहा जाता है।● राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई 5920 किमी, जिसमें से 1070 किमी. पाकिस्तान के साथ साझा होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है।●...