
"सतारा" सुरीली आवाज का अनोखा सुषिर लोक वाद्ययंत्र ("Satara" -A Unique folk instrument)◆ यह अलगोजा, बाँसुरी और शहनाई का समन्वित वाद्य है।◆अलगोजे की भाँति इसमें दो लम्बी बाँसुरियाँ होती हैं जिनमें से एक आधार स्वर देती है तथा दूसरी बाँसुरी के छः छेदों को दोनों हाथों की उंगलियों...