
कुम्भश्याम का मन्दिर चित्तौड़गढ़सतबीस देवरी से एक छोटी सड़क दक्षिण-पश्चिम की और विजयस्तम्भ को जाती है। इसी सड़क पर विष्णु के वराह-अवतार व कुम्भश्याम का भव्य मन्दिर है। इसका निर्माण महाराण कृष्णा ने सन् 1449 ई में करवाया था। वराह-मन्दिर के सम्मुख एक ऊंची छतरी में 'गरुड़' की मूर्ति...